How to apply for CGPAT/PVPT online

नमस्कार, मेरा नाम है प्रसून और आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ CGPAT का फॉर्म कैसे भरना है :

1. इस लिंक पर क्लिक करें https://vyapam.cgstate.gov.in/node/526 अगर आपको सीधा फॉर्म ही भरना है तो 8 वें आप्शन पर क्लिक करें.

2.  फॉर्म आपको इंग्लिश में भरने हैं

 (i) अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो Yes करेंगे अन्यथा No करेंग
(ii)  अपना विषय चुनेगे जो आपने 12वी में लिया था
 (iii) अपना फोटो 40 से 60 kb के बीच अपलोड करेंगे
 (iv)  अपना हस्ताक्षर 20 से 40 kb के बीच अपलोड करेंगे

                      Basic Information

 (i)   आपका नाम 10 वी के अंकसूची के आधार पर भरेंगे

(ii)  आपके पिताजी का नाम 10 वी अंकसूची के आधार पर

(iii)  आपके माँ का नाम 10 वी के अंकसूची के आधार पर

(iv)  आपका जन्मतिथि 10 वी अंकसूची के आधार पर

 (v) अपना लिग चुनिए

(vi)   अपनी श्रेणी (जाति ) चुन लीजिये

(vii)  अपना क्लास चुनिए

(viii) अगर आप  PWD श्रेणी के हैं तो YES नही है तो NO चुन लीजिये

       (PWD = 40% Disability (विकलांगता) शरीर के किसी भी अंग में)


(ix)  आपको अपनी(अलग होने पर) या पिता के आय की श्रेणी बतानी है

      (NOTE: मैं आपको बता दूं अगर आपके पास BPL कार्ड है तो आप BPL चुने नही है तो APL चुने )


(x) अब आपको J & K प्रवासी है या नही चुनना है अगर आप अपने राज्य से जम्मू कश्मीर में प्रवास कर रहे है
तो  आप YES चुने अन्यथा NO चुनिए

(xv) अगर आपके पिताजी(मुखिया) कृषि है तो YES चुने अन्यथा NO चुने

(xi) अगर आप कृषि निदेशालय के कर्मचारी है तो हाँ चुनेंगे अन्यथा नही चुनेगे
      (Note: अगर आप कोई जॉब में नही है तो NO चुनेंगे )

(xii) अगर आप आधार नंबर देना चाहे तो दे सकते है अन्यथा नही भी आपकी मर्जी


Contact Information :

(i) मकान नंबर जो आपके बहार के दरवाजे में लगा होगा 

(ii) मोहल्ले का नाम जैसे : आदर्श नगर/ ब्राह्मण पारा

(iii) गाँव या शहर का नाम लिखिए 

(iv) अपना पोस्ट ऑफिस लिखिए

(v) अपना राज्य (Chhattisgarh) चुने

(vi) अपना जिला चुने

नोट :  (vii) तथा  (viii) उनके लिए है जो छत्तीसगढ़ के निवासी नही है उनको आप्शन (v) व (vi) की तरह 

अपना राज्य लिखना  होगा

(ix) अपने गाँव/शहर का Pincode डालिए

(x) यदि आप गाँव से है तो ग्रामीण (Rural) या शहर के है तो शहरी(Urban) चुनिए

(xi) अपना मोबाइल नंबर डालिए

(xii) अपना ईमेल आई. डी. डालिए

(xiii) एग्जाम सेंटर में जहाँ आप एग्जाम दिलाना चाहते है वो चुने 



एकबार सारी जानकारी जो आपने दी है उसे पुनः जाँच कर

अंतिम में आपकों घोषणा  पढ़ लेना है फिर निचे दिए गये I Agree पर क्लिक करके  निचे दिए गए capcha को खाली जगह में डालना है (जैसे यह पर weight) फिर Submit पर क्लिक क्र देना है

पढने के बाद यदि सारी जानकारी सही है तो  Ok पर क्लिक करेंगे (आसान  शब्दों में कहा जाये तो इसमें लिखा है अगर आपने कोई भी गलत जानकारी दी है तो वो Ok करने के बाद उसमे बदलाव नही किया जा सकेगा आपको फिर से नये अर्थात यही  प्रक्रिया दोहराकर फॉर्म भरना होगा )
 

Ok करने के बाद निचे दिखाया गया पेज ओपन होगा जिसमे आपके पूरी जब्नकारी होगी  निचे आयेंगे और  pay
  पर क्लिक पर क्लिक करना है
 Pay पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक न्य पेज ओपन होगा निचे आयेंगे तो  उसमे आपको दो gateway (gateway 1  & gateway 2 ) दिखेंगे किसी एक में क्लिक करके Proceed to pay पर क्लिक करना है  फिर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने credit card/debit card (Rupay/Maestro/Master card) जो आपके पास हो चुने लीजिये
निचे दर्शय अनुसार अपनी जानकारी डालनी अहि फिर pay नो पर क्लिक करना है आपके मोबाइल नंबर जो बैंक से रजिस्टर है उसमे OTP आएगा  उसे डालेंगे तो Payment successful हो जायेगा 

Payment successful होते ही आप निचे आयेंगे तो Print लिखा होगा उसमे क्लिक कर  अपना फॉर्म डाउनलोड कर  सकते हैं आपजो आपके कोउन्सल्लिंग के समय काम आएगा 

तो बताइए कैसी लगी आपको ये जानकारी ऐसी जानकारी पाने के लिए आप मेरे YouTube चैनल को subscribe कर लीजिये और bell icon को भी क्लिक करना न भूलें 
और मेरे इस ब्लॉग में visit करते रहे
 ↙
 या 


Post a Comment

0 Comments

Recommended For You